19 मई को धर्मशाला में बिजली बंद
19 मई को धर्मशाला में बिजली बंद
धर्मशाला विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि 19 मई को 11 केवी योल फीडर तथा 11 केवी एमईएस योल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों सिद्वबाड़ी, योल बाजार, नरवाना, स्लेट गोदाम, बन्नी बंनोरडू, ग्योतो मोनेस्टरी, चतेहड, थेरू, जलोह, तंगरोटी, उथड़ा ग्र्रां, खलुई बारग, रक्कड़, रसां, पटवार खाना, जागोरी, दरूनि माता आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्व साधारण से सहयोग की अपील है।
कोई टिप्पणी नहीं