19 मई को धर्मशाला में बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

19 मई को धर्मशाला में बिजली बंद

 19 मई को धर्मशाला में बिजली बंद



धर्मशाला विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि 19 मई को 11 केवी योल फीडर तथा 11 केवी एमईएस योल फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों सिद्वबाड़ी, योल बाजार, नरवाना, स्लेट गोदाम, बन्नी बंनोरडू, ग्योतो मोनेस्टरी, चतेहड, थेरू, जलोह, तंगरोटी, उथड़ा ग्र्रां, खलुई बारग, रक्कड़, रसां, पटवार खाना, जागोरी, दरूनि माता आदि क्षेत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने सर्व साधारण से सहयोग की अपील है।


कोई टिप्पणी नहीं