तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 38 छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को उत्तीर्ण किया
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 38 छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को उत्तीर्ण किया
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के 38 छात्रों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा को उत्तीर्ण कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रौशन किया है इस परीक्षा में कक्षा छठी के लिए अठारह बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया जिनमें अद्विक ,रियांश,शगुन,अक्षित गोरिया,नक्श,गुरमुख,प्रिशा,दक्ष,रियान,मिताक्षी,आरव परिधि,अर्पित,आराध्य,आशिका ,आरोही,सक्षम, सुहान अली और कक्षा नवम के लिए बीस बच्चों ने जिसमें सूरज,ईशान,अनिरुद्ध,सुमेधा,पार्थ,अरमान,मानवी,संचित,दानिश,काशवी, रुपशि, आशिता,आरोही,अन्वी,कार्तिक,समीक्षा,केशव,गौरव,दिव्यांश ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय में खुशी की लहर है और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन और पूर्ण निष्ठा का परिणाम है यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती हैं और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना विद्यालय और माता पिता के लिए बड़े ही गौरव की बात हैं विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं