डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज में भरे जायेंगे 55 पद: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी
डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज में भरे जायेंगे 55 पद: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी
20 मई को खंड विकास अधिकारी कार्यालय देहरा में साक्षात्कार
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में 21 मई को साक्षात्कार
धर्मशाला क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी जिला सोलन द्वारा सेल्फ मैनेज्ड टीम के 55 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु पुरुष एवं महिला दोनों ही आवेदक पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि साइंस में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास 18 से 20 वर्ष के आवेदक जोकि 2024-25 के पास आउट हों इसके लिये आवेदन कर सकते हैं। कम्पनी द्वारा उन्हें प्रति वर्ष एक लाख 75 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अगर कोई अनुभव हो तो उसका प्रमाण पत्र साथ लायें। उन्होंने बताया कि 20 मई, 2025 को खंड विकास अधिकारी कार्यालय देहरा के समिति हाल में साक्षात्कार रखा गया है, पहले यह साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय, देहरा में रखा गया था, अब इसका स्थान बदला गया है।
इसके अतिरिक्त 21 मई 2025 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में प्रातः 10 बजे होने वाला साक्षात्कार अब राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में रखा गया है, इच्छुक उम्मीदवार 21 मई को प्रातः 10 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज लिमिटेड, बद्दी की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 07807822548 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं