मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ बेटी के विवाह का सपना
मुख्यमंत्री शगुन योजना से साकार हुआ बेटी के विवाह का सपना
प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह में वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शगुन योजना चलाई गई है। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीपीएल परिवारों की बेटियों का विवाह सम्मानपूर्वक हो सके साथ ही उनके परिवार को आर्थिक तंगी के चलते बेटियों के विवाह में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
इस योजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा 31 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे बहुत से परिवारों की बेटियां लाभान्वित हो रही हैं।
ऐसी ही एक लाभार्थी लक्ष्मी देवी, जोकि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि बेटी साक्षी की शादी अच्छे से करना उनका सपना था लेकिन आर्थिक तंगी उनके लिए सबसे बड़ी बाधा बनी हुई थी। लक्ष्मी देवी की आमदनी इतनी नहीं थी कि वह शादी का पूरा खर्च उठा सकें, साथ ही रिश्तेदारों से मदद मिलना भी मुश्किल था क्योंकि सभी सीमित संसाधनों में जीवन व्यतीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह बेटी के विवाह हेतु पर्याप्त धनराशि नहीं जुटा पा रही थी, जिस कारण उन्हें बेटी के विवाह में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह अपनी पुत्री के विवाह हेतु धन का बंदोबस्त कर रही थी, इसी दौरान उन्हें पता चला कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से बीपीएल परिवारों की बेटियों के विवाह हेतु 31 हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
इस के उपरांत लक्ष्मी देवी ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री शगुन योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब के कार्यालय में वांछित दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया, तदोपरांत उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत मिलने वाली 31 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई।
लक्ष्मी देवी ने बताया कि बेटी के विवाह में मुख्यमंत्री शगुन योजना के माध्यम से प्राप्त आर्थिक सहायता से उनकी बेटी के विवाह में कोई परेशानी आड़े नहीं आई और उनकी बेटी का विवाह धूमधाम से हो सका। लक्ष्मी देवी तथा उनके पूरे परिवार ने मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत प्राप्त 31 हजार रुपये की धनराशि के लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री शगुन योजना की जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पांवटा साहिब गीता सिंगटा ने बताया कि
मुख्यमंत्री शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वधू की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक तथा बीपीएल परिवार से होना अनिवार्य है।
इस के अतिरिक्त बालिका का विवाह राज्य से बाहर होने की स्थिति में भी इस योजना का लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में या आंगनवाडी वर्कर तथा सुपरवाईज़र के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत विवाह से दो महीने पहले या विवाह के छः महीने के भीतर भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के उपरांत सम्बन्धित अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाता है। आवेदन स्वीकृत होने के उपरांत योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं