मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत : किशोरी लाल

 मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत : किशोरी लाल

गदियाड़ा में उचित मूल्य की दुकान का किया उद्घाटन


पालमपुर ( बैजनाथ ) : केवल कृष्ण /

 विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने आज यहां आम जनता को आवश्यक वस्तुएँ सुलभ दरों पर उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत गदियाड़ा में उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन कर आम जनता को समर्पित किया।

विधायक किशोरी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस उचित मूल्य की दुकान द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को सेवाएँ दी जाएंगी तथा क्षेत्रवासियों को खाद्यान्न, चीनी आदि आवश्यक वस्तुएँ उचित दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि इस दुकान से न केवल क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा बल्कि लोगों को भी घर द्वार पर ही राशन उपलब्ध होगा । उन्होंने दोहराया कि इस से सभी राशन कार्ड धारकों को समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी व उन्हें राशन लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि एक करोड़ दस लाख की लागत निर्माणाधीन लंघु गदियाड़ा उठाऊ पेय जल योजना को जल्द ही आम जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार हिमाचल के हर क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वचनबद्व तथा निर्धनों तथा जरूरतमंदों के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है।

इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना तथा उनका निपतारा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर प्रधान ग्राम पंचायत गदियाड़ा भावना देवी, उपप्रधान ग्राम पंचायत गदियाड़ा अनिल अवस्थी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस बैजनाथ अतुल चौधरी ,रवि स्याल सहित सभी वार्डों के सदस्यगण व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं