पाकिस्तान के हुए दो टुकड़े, बलूचिस्तान ने किया आजादी का ऐलान? UN से मान्यता देने का किया आग्रह
बलूचिस्तान ने किया आजादी का ऐलान? UN से मान्यता देने का किया आग्रह, दूतावास खोलने की अनुमति मांगी भारत से
पाकिस्तान के हो गए 2 टुकड़े, बलूचिस्तान ने किया आजादी का ऐलान?
UN से मान्यता देने का किया आग्रह,स्वतंत्र बलूच सरकार का होगा गठन
संयुक्त राष्ट्र से शांति सेना भेजने की मांग
मीर यार बलूच ने यह भी बताया कि स्वतंत्र बलूचिस्तान की अंतरिम सरकार का गठन जल्द किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को भी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक भव्य स्वतंत्रता समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मित्र देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए संयुक्त राष्ट्र और भारत सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें की हैं. मीर यार बलूच ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वह नई दिल्ली में बलूचिस्तान का आधिकारिक दूतावास खोलने की अनुमति दे. उनका कहना है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहा और इसकी स्वतंत्रता घोषित की जा चुकी है.
बलूच लेखक ने संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया कि वह बलूचिस्तान में शांति सेना भेजे और पाकिस्तानी सेना को वहां से बाहर निकाले. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना, फ्रंटियर कॉर्प्स, पुलिस, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन में शामिल सभी गैर-बलूच कर्मियों को तुरंत बलूचिस्तान छोड़ना चाहिए.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि बलूचिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता दी जाए और एक विशेष बैठक बुलाकर लोकतांत्रिक गणराज्य बलूचिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने मुद्रा और पासपोर्ट छपाई के लिए अंतरराष्ट्रीय फंड जारी करने की मांग भी की
अपने एक पोस्ट में मीर यार बलूच ने लिखा, "ऐ नापाकिस्तान, अगर तेरे पास सेना है तो हमारे पास भी बलूच फौज है." उन्होंने बलूच लड़ाकों द्वारा किए गए हमलों की जानकारी भी साझा की. बलूचिस्तान के डेरा बुगती क्षेत्र में स्थित गैस फील्ड पर बलूच स्वतंत्रता सेनानियों ने हमला कर दिया. यह इलाका पाकिस्तान के लिए ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है, जहां 100 से अधिक गैस कुएं स्थित हैं.
Hey Na-Pakistan
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) May 8, 2025
If you have an army , we Baloch have our army too.
Baloch freedom fighters attack.#OperationSindoor #BalochistanIsNotPakistan @hyrbyair_marri@spvaid pic.twitter.com/buIR5cDLNM
कोई टिप्पणी नहीं