सत कुठेरा स्थित महुये दा पीर मेला 19 व 20 जून को
सत कुठेरा स्थित महुये दा पीर मेला 19 व 20 जून को
मेला कमेटी ने दी जानकारी
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर से सटी पौग झील के बीच बने टापू पर स्थित सत कुठेड़ा में होने बाला ऐतिहासिक महूए दा पीर मेला 19 व 20 जून को मनाया जा रहा है..
मेले सबंधी बुधबार दोपहर बाद 11 बजे जानकारी देते हुए मेला कमेटी की तरफ से कमेटी प्रधान मोहिंदर सिंह ने बताया उक्त मेला सैंकड़ो बर्ष पूर्व से मनाया जाता आ रहा है..
बताया उक्त मेले में हिमाचल के साथ -साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व अन्य कुछ राज्यों के श्रदालु उक्त स्थल पर बने मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं.
उन्होने मेले दौरान पहुंचने बाले श्रदालुओं से अपील की है कि वह मेले का आनंद जरूर उठाये लेकिन साथ लगती पौग झील में नहाने का जोखिम न उठाये.
ज्ञात रहे उक्त स्थल के साथ लगती पौग झील के पानी की गहराई इतनी है कि उसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है.
उन्होने प्रशासन से भी अपील की है कि वह भी उक्त स्थल पर होने बाले मेले दौरान निरंतर निगरानी रखे.
कोई टिप्पणी नहीं