लाहौल-स्पीति में टैंपो ट्रैवलर गिरा सड़क नीचे,दो की मौत, अन्य घायल
लाहौल-स्पीति में टैंपो ट्रैवलर गिरा सड़क नीचे,दो की मौत, अन्य घायल
दिनांक 16.06.2025 को सायं लगभग 6:00 बजे जिला पुलिस को, कोकसर - रोहतांग सड़क मार्ग में ग्रामफु के समीप एक टैंपो ट्रैवलर वाहन के सड़क से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त वाहन में कुल 23 यात्री सवार थे।
वर्तमान में जिला पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य निरंतर जारी है। जिला पुलिस आमजन से अनुरोध करती है कि कृपया किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी अथवा अफवाहों पर ध्यान न दें और राहत एवं बचाव कार्य में जिला पुलिस का सहयोग करें। इस दुःखद दुर्घटना में अब तक दो व्यक्तियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिनमें एक महिला एवं एक पुरुष शामिल हैं। अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत मनाली स्थित अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जिला पुलिस ने सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि:
ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं
Media Bite by:-
Smt. Rashmi Sharma, HPPS
DySP Hq Keylong
( District Police Media Officer)
District Lahaul &Spiti
कोई टिप्पणी नहीं