इंदोरा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी हेल्पर की होगी नियुक्ति - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदोरा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी हेल्पर की होगी नियुक्ति

 इंदोरा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी हेल्पर की होगी नियुक्ति

25 जुलाई आबेदन की आखिरी तारीख


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल इंदोरा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर हेल्पर की तेनाती बिभाग द्बारा की जा रही है.

जिसके लिए मंगलवार को बाकायदा बिभाग द्बारा प्रेसरिलीज जारी कर दी गईं है.

इस बिषय पर दोपहर बाद करीब ढाई बजे जानकारी देते हुए सीडीपीओ अरबिंद गुलेरिया ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र मलाल व आंगनबाड़ी केंद्र बडूखर में हेल्पर के पद भरे जा रहे है.

जिसके लिए इच्छुक महिलाएं अभ्यार्थी 25 जुलाई शाम पांच बजे तक सादे कागज़ पर कार्यलय आबेदन कर सकती हैं..

बताया आबेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 35 बर्ष के बीच होनी चाहिए.

वहीं आबेदक सबंधित आंगनबाड़ी क्षेत्र कि ही होनी चाहिए.

बताया आबेदन के तुरंत बाद इंटरव्यू की तारीख निर्धारित कर दी जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं