फर्नीचर से भरे कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो की हुई मौत, दो की हालत गम्भीर - Smachar

Header Ads

Breaking News

फर्नीचर से भरे कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो की हुई मौत, दो की हालत गम्भीर


 फर्नीचर से भरे कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो की हुई मौत, दो की हालत गम्भीर

एक्सप्रेस-वे कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है। आरोपित कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह दर्दनाक हादसा नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-141 स्थित निर्माणाधीन अंडरपास के नजदीक हुआ है हुआ यूं कि फिरोजाबाद के पचोकरा थाना अंतर्गत लालगढी गांव के शोभित (23), भावना (19), सोनू (18) व कौशलेंद्र उर्फ कौशल (24) सेक्टर-49 स्थित बरौला गांव में किराये के मकान में रहते थे। कौशलेंद्र व भावना सगे भाई-बहन हैं। सभी ग्रेटर नोएडा के चाई-फाई स्थित एक रेस्तरां में काम करते थे। बुधवार रात करीब 1:45 चारों एक ही प्लेटिना पर सवार होकर बरौला स्थित घर आ रहे थे।


नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एडवांट के सामने ग्रेटर नोएडा की ओर से आ रहे एक फर्नीचर से भरे कैंटर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस सेवा प्रभारी दीपक सिंह ने कहा कि सूचना के तुरंत बाद घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज से पूर्व डाक्टरों ने 19 वर्षीय भावना व 23 वर्षीय शोभित को मृत घोषित कर दिया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण दोनों की मौत हुई है। वहीं अन्य दो घायलों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। उन्हें ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडिशनल डीसीपी का कहना है कि घायलों के उपचार में हर संभव मदद की जाएगी। हादसे में मृतक भावना कौशलेंद्र उर्फ कौशल की छोटी बहन थी।

मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया है। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक सवार ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहां अंडरपास निर्माण कार्य के कारण बैरिकेड लगाए गए हैं। अंडरपास निर्माण में देरी के कारण आए दिन हादसे के साथ जाम की स्थित बनती है। व्यस्त समय में दो किलोमीटर लंबा जाम लगता है। क्योंकि अंडरपास निर्माण के कारण बाक्स पुशिंग का काम संचालित है। इस कारण सड़क के दोनों किनारे बैरिकेड लगाए गए हैं।


निर्माणाधीन अंडरपास के ऊपर बाटलनेक की स्थित बनती है। इन दिनों कोहरा बढ़ने के कारण हादसे अंडरपास निर्माण वाली जगह पर हादसे बढ़ गए हैं। कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार का कहना है कि आशंका है कि कैंटर चालक तेज रफ्तार में रहा होगा है। इस दौरान कोहरा भी था। अंडरपास के ऊपर बाटलनेक के कारण बैरिकेड की टक्कर से बचने के लिए कैंटर चालक ने तेजी से दायीं तरफ वाहन मोड़ा।अंडरपास के ऊपर कैंटर की बाइक से टक्कर हो गई। एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि दुर्घटनास्थल वाली जगह पर बैरिकेड आदि जगह पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। जिससे हादसे की संभावना कम हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं