डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव आज दिल्ली में ,कांग्रेस चुनाव से दूरी बनाएगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव आज दिल्ली में ,कांग्रेस चुनाव से दूरी बनाएगी

 


डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए छह सदस्यों का चुनाव आज दिल्ली में,कांग्रेस चुनाव से दूरी बनाएगी 

आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं परन्तु कांग्रेस ने बड़ा ऐलान किया है. जिसमें कहा गया है कि पार्टी इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी. गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के निगम पार्षद सिविक सेंटर में होने वाले दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित स्थायी समिति के होने वाले चुनावों का हिस्सा नहीं बनेगी।उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को बीजेपी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ समर्थन दिया है. जिसका सम्मान करते हुए हम मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव से दूरी बनाऐंगे. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को बहुमत दिया तो केजरीवाल अपना मेयर बनाएं और दिल्ली की जनता की सेवा करें. बीजेपी और आप के विरोध के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने सदन में नाजिया दानिश को एमसीडी में कांग्रेस दल का नेता, शीतल को उपनेता और शगुफ्ता चौधरी को निगम में कांग्रेस पार्टी का चीफ विप नियुक्त किया है।

उपराज्यपाल के आदेश पर आज पहले चुने हुए 250 पार्षदों की शपथ होगी. उसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. ऐसा पहली बार होगा जब एकीकृत नगर निगम के कुल 250 चुने हुए पार्षद एक साथ हाउस में बैठे होंगे. इससे पहले उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की बैठक इसी सदन परिसर में होती थी और तब वार्ड पार्षदों की संख्या दोनों निगमों में अलग-अलग 104 थी।दिल्ली नगर निगम में प्रथम नागरिक यानी मेयर बनने के लिए 138 वोट चाहिए. सभी निर्वाचित 250 पार्षद दिल्ली के 7 लोकसभा सांसद, तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष की ओर से 14 मनोनीत विधायक मेयर के चुनाव में वोट करेंगे. आम आदमी पार्टी के 134 जीते हुए पार्षदों के साथ मेयर पद के लिए उम्मीदवार शैली ओबरॉय की जीत पक्की मानी जा रही है. इसके पीछे आम आदमी पार्टी का बहुमत का नंबर है. 138 वोट पाने वाला उम्मीदवार 1 साल के लिए दिल्ली का मेयर बन जाता है, लेकिन इस बार चुनी जाने वाली मेयर का कार्यकाल केवल 3 महीने के लिए है. दिल्ली नगर निगम के एक्ट के मुताबिक मेयर का कार्यकाल हर साल 1 अप्रेल से शुरू माना जाएगा.


मेयर पद के उम्मीदवार


रेखा गुप्ता बीजेपी


शैली ओबेरॉय AAP


डिप्टी मेयर के उम्मीदवार


 कमल बागड़ी बीजेपी


आले मोहम्मद इकबाल AAP


स्टैंडिंग कमेटी 6 सीटों पर सात उम्मीदवार


कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा बीजेपी


 आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी AAP


कोई टिप्पणी नहीं