शुक्र देगें आज इन राशियों को धन सम्पदा व जाने पंचांग में प्रविष्टे आज के
शुक्र देगें आज इन राशियों को धन सम्पदा व जाने पंचांग में प्रविष्टे आज के
तिथि | पूर्णिमा | 28:36:54* |
पक्ष | शुक्ल | |
नक्षत्र | आद्रा | 24:12:43* |
योग | ब्रह्म | 08:09:06 |
करण | विष्टि भद्र | 15:24:12 |
करण | बव | 28:36:54* |
वार | शुक्रवार |
माह (अमावस्यांत) | पौष | |
माह (पूर्णिमांत) | पौष | |
चन्द्र राशि | ![]() | |
सूर्य राशि | ![]() | |
रितु | शिशिर | |
आयन | उत्तरायण | |
संवत्सर | शुभकृत | |
संवत्सर (उत्तर) | नल | |
विक्रम संवत | 2079 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2079 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1944 शक संवत |
सौर प्रविष्टे | 22, पौष |
Jalandhar, India | |||
---|---|---|---|
सूर्योदय | 07:28:52 | सूर्यास्त | 17:38:05 |
दिन काल | 10:09:12 | रात्री काल | 13:50:52 |
चंद्रोदय | 16:58:46 | चंद्रास्त | 31:54:26* |
सूर्योदय | |||
---|---|---|---|
लग्न | ![]() | ||
सूर्य नक्षत्र | पूर्वाषाढा | चन्द्र नक्षत्र | आद्रा |
मेष राशि - आपके आपसी संबधों को प्रभावित कर रहे हैं. बड़े भाई-बहनों को नाराज न करें. लव रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आ सकता है. विवाह में देरी हो सकती है. प्रेम संबंध में ब्रेकअप भी हो सकता है. इसलिए संबंधन रहें. पड़ोसियों से विवाद की स्थिति बन सकती है. धन लाभ होगा. परिश्रम में कमी न आने दें.
वृषभ राशि- जॉब और करियर में शनि शुभ फल प्रदान करेंगे. ऑफिस में आपके काम को सराहना मिलेगी. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. ऑफिस या बिजनेस के काम से यात्रा का भी योग बन रहा है. जॉब बदलने का विचार भी मन में आ सकता है. धन के मामले में दिन सामान्य रहेगा.
मिथुन राशि- धार्मिक कामों में रूचि बढ़ेगा. घर परिवार में किसी पूजा पाठ के आयोजन की योजना बना सकते हैं. प्रेम संबंधों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में लाभ के आसार बन सकते हैं. कुछ नई डील फाइनल कर सकते हैं.
कर्क राशि- कर्ज की समस्या बढ़ सकती है या फिर पुराने कर्ज तनाव का कारण बन सकते हैं. प्लानिंग से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी. दूसरों की निंदा करने से बचें. शत्रु परेशान कर सकते हैं. विद्यार्थियों को भटकाव की स्थिति से बचना होगा.
सिंह राशि दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती है. जीवनसाथी से विवाद न करें. बिजनेस पार्टनर से लेनदेन में पारदर्शिता बरतें, नहीं तो संबंधों में परेशानी आ सकती है. लव पार्टनर को खुश रखने का प्रयास करें. विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समय की कीमत को पहचानें.
कन्या राशि धन का नाश हो सकता है. ऑफिस में आपके प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेगें. इसलिए सावधानी बरतें. दूसरों की बुराई करने से बचें. विद्यार्थी कुछ परेशान रहेगें. परीक्षा की डेट को लेकर संशय बना रहेगा. तनाव लेने से बचें.
तुला राशि- प्रेम संबंधों में दिक्कत आ सकती है. वाणी की मधुरता कम होने से ब्रेकअप जैसी स्थिति भी बन सकती है. घर परिवार में किसी आयोजन में भाग ले सकते हैं. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी.
वृश्चिक राशि- मां की सेहत को लेकर परेशान रहेगें. कई तरह के आईडिया आपके दिमाग में रहेंगे. इन्हें दूसरों के साथ शेयर करते समय सावधानी बरतें. बिजनेस में लाभ की स्थिति बन रही है. ऑफिस में आपकी कर्मठता बॉस को प्रभावित कर सकती है. विद्यार्थियों को अच्छी खबर मिल सकती है. लव पार्टनर का दिल जीतने में सफल रहेगें.
धनु राशि- सर्दी, जुकाम की शिकायत हो सकती है. सर्दी के मौसम में विशेष सावधानी बरतनी होगी. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. विद्यार्थियों को सीनियर और शिक्षकों का सहयोग मिलेगा. लव पार्टनर को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. दांपत्य जीवन में कुछ दिक्कत आ सकती है. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें.
मकर राशि- शनि आपकी राशि में ही विराजमान हैं. प्रथम भाव में होने के कारण शनि आपको परिश्रमी बना रहे हैं. ऑफिस में लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. बिजनेस के लिहाज से बड़ी डील भी फाइनल कर सकते हैं. इस दौरान आप निवेशकों को प्रभावित कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है.
कुंभ राशि - आपकी राशि के स्वामी शनि देव है. शनि देव अनुशासन से कार्यों को पूरा करने के लिए कह रहे हैं. आलस से काम बिगड़ सकते हैं. इसके साथ आने वाले अच्छे अवसरों से हाथ भी धो सकते हैं. जीवनसाथी को नाराज न करें. कहीं बाहर डिनर का प्रोग्राम बना सकते हैं. संतान की सेहत परेशान कर सकती है.
मीन राशि देव गुरू बृहस्पति मीन राशि में ही गोचर कर रहे हैं. शनि के साथ सम संबंध होने के कारण शिक्षा से जुड़े लोगों को कुछ अच्छे परिणाम दे सकते हैं. शोध के विद्यार्थियों को लाभ होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है. दान आदि के कामों में रूचि लेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं