मुस्लिम दम्पति का मंदिर में हुआ विवाह - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुस्लिम दम्पति का मंदिर में हुआ विवाह

मुस्लिम दम्पति का मंदिर में हुआ विवाह

शिमला जिला स्थित रामपुर के सत्यनारायण मंदिर में मुस्लिम दंपत्ति का निकाह पढ़ा गया। वह भी ऐसे मंदिर में जिसे विश्व हिंदू परिषद संचालित कर रहा है। मंदिर परिसर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला कार्यालय है। हिंदूत्ववाद वाले ऐसे संगठनों के पदाधिकारियों ने ही लड़की के माता-पिता की मांग पर उन्हें मंदिर के हॉल में निकाह करवाने की स्वीकृति प्रदान की। मंदिर परिसर में बने हॉल में ही मौलवी, वकील और दोनों पक्षों के लोग एकत्र हुए। यहीं पर मौलवी ने दोनों का निकाह पढ़वाया और वकील की देखरेख में सभी रस्में पूरी की गई। 

मंदिर में मुस्लिम जोड़े का यह निकाह 3 मार्च को पढ़ा गया। इसमें न केवल लड़का-लड़की के मुस्लिम परिजन शामिल हुए, बल्कि इलाके के हिंदू लोगों ने भी नव दंपत्ति को आर्शीवाद दिया। मंदिर में हुए इस मुस्लिम निकाह चर्चा पूरे सूबे में है और हर कोई सर्वधर्म समभाव की सराहना कर रहा है। परिवार की ओर से इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए गए थे। कार्ड में ही मंदिर में निकाह किए जाने का साफ-साफ जिक्र था। रामपुर में सबीहा मलिक एवं महेंद्र सिंह मलिक की बेटी नयामत मलिक एमटेक, सिविल इंजीनियर है। नयामत के पति राहुल शेख भी सिविल इंजीनियर हैं, जो चंबा में चुवाड़ी के रहने वाले हैं। दोनों परिवारों की रजामंदी से मंदिर के हॉल में यह निकाह करवाया गया।



कोई टिप्पणी नहीं