बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का हुआ आयोजन

बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का हुआ आयोजन 


चम्बा : जितेंद्र खन्ना  / जिला प्रशासन के सौजन्य से मंगलवार को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लड़कियों और महिलाओं के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और उपायुक्त डीसी राणा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मैराथन मिलिनियम गेट चम्बा से आरंभ होकर हरदासपुरा व टीबी वार्ड से होते हुए जनजातीय भवन बालू पहुंचकर संपन्न हुई। इसमें तनिष्का ने 35.55 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि ऊषा दूसरे, सत्या तीसरे, सपना चौथे और रंजू पांचवें स्थान पर रही। प्रथम स्थान हासिल करने वाली तनिष्का को 10 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रही ऊषा को 8 हजार जबकि तृतीय स्थान पर रही सत्या को 5 हजार रुपए सहित ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त चौथे से दसवें स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागियों को भी एक हजार रुपए की राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपायुक्त चम्बा डीसी राणा ने कहा कि महिलाएं आज पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आवश्यकता केवल इस बात की है कि उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाएं और उनका आत्मबल बढ़ाया जाए। लेकिन बेटियों व महिलाओं के प्रति आज भी कुछ लोगों की सोच छोटी है। इस सोच को हमें बदलने की जरूरत है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान सहित कई अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं