नूरपुर सिविल अस्पताल में शल्य चिकित्सा के अलावा घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल आपरेशन की सुविधा। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर सिविल अस्पताल में शल्य चिकित्सा के अलावा घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल आपरेशन की सुविधा।



नूरपुर ( संजीव महाजन )


नूरपुर  सिविल अस्पताल कई जटिल आपरेशन की सुविधा होने से अब लोगों को कहीं ओर रुख करने की जरुरत नहीं पड़ेगी  । यह नूरपुर के साथ आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए भी  एक बड़ी अच्छी खबर आ रही है! यहां पर  लेप्रोस्कोपी(दूरबीन से आप्रेशन) हर्निया,गुर्दे से पथरी के अलावा अल्सर  आदि के महीने में लगभग 50 के करीब ऑपरेशन किये जा रहे है।हस्पताल में तैनात  सर्जन  डॉक्टर प्रवीण द्वारा  कुछ दिन पूर्व  नूरपुर के कंडवाल क्षेत्र के एक  व्यक्ति के खराब गुर्दे को  निकालकर उसे मौत के मुंह से जाने से बचाया। निजी हस्पताल में इस आपरेशन का खर्चा लाखो में बताया गया था।





डॉ प्रवीण ने बताया कि  उक्त मरीज का सफल आप्रेशन हुआ है व अभी हस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।   शल्य चिकित्सक डॉ प्रवीण के अनुसार 2 दिन पूर्व लेप्रोस्कोपी तकनीक से 7 सफल  आपरेशन किये गए।  ऐसे ऑपरेशन टांडा मेडिकल कालेज,आईजीएमसी शिमला में ही होते है।जबकि सिविल हस्पतालों में यह नूरपुर में ही हो रहे है।गौरतलब है कि नूरपुर में शल्य चिकित्सा के अलावा घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण जैसे जटिल आपरेशन भी नूरपुर हस्पताल में  किये जा रहे! गौरतलब है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में इस तरह के ऑपरेशन का खर्चा 8 से 10 लाख रुपए आता है  !

 नूरपुर अस्पताल के एसएमओ डॉ जसवंत ने कहा कि नूरपुर  सिविल हस्पताल में इस तरह की सुविधा  मिल रही है,जिसके लिए निजी हस्पतालों में लाखों का खर्चा आता है,सरकार यह सुविधा लोगों को प्रदान  कर रही है, जिसे लोगों का फायदा उठाना चाहिए!

कोई टिप्पणी नहीं