ज्वाली के किम्मण में चोरों ने एक घर से 19,12 लाख नकदी व 7 तोले गहनों पर किया हाथ साफ - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के किम्मण में चोरों ने एक घर से 19,12 लाख नकदी व 7 तोले गहनों पर किया हाथ साफ

ज्वाली के किम्मण में चोरों ने एक घर से 19,12 लाख नकदी व 7 तोले गहनों पर किया हाथ साफ 


ज्वाली उपमंडल के तहत पढ़ते किम्मन लहडू में एक चोरी की घटना सामने आई है। किम्मन निवासी सुरेंद्र गुलेरिया पुत्र गगन सिंह तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने आज सुबह पुलिस थाना ज्वाली में शिकायत दर्ज करवाई है की पिछली रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस चोरी की वारदात में घर में करीब 10 से 12 लाख नगदी तथा 7 तोला गहने चोरी किया गया है। पुलिस थाना ज्वाली में मुकदमा नंबर 140/23 दिनांक 15/08/2023 की धारा 457,380 आईपी के के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अमल में जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं