ज्वाली पूर्व विधायक अर्जन सिंह ठाकुर ने किया पंचायत राजाेल का दौरा,7 से अधिक घर क्षतिग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली पूर्व विधायक अर्जन सिंह ठाकुर ने किया पंचायत राजाेल का दौरा,7 से अधिक घर क्षतिग्रस्त

ज्वाली पूर्व विधायक अर्जन सिंह ठाकुर ने किया पंचायत राजाेल का दौरा,7 से अधिक घर क्षतिग्रस्त



 भारी बारिश से राजाेल पंचायत की पालीयां बस्ती में 3 कि.मी लम्बी दरार आ गई है जिसके कारण 7 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं,और 30 से अधिक घर इसकी चपेट मे आ गए हैं फिलहाल सभी परिवारों के सदस्य सुरक्षित है,


पूर्व विधायक अर्जन सिंह ठाकुर ने प्रशासन व राजस्व अधिकारियों से निवेदन है कि संकट को देखते हुए पीड़ित परिवारों काे किसी सुरक्षित स्थान पर रहने की व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं