मध्यरात्रि तक चला बचाव कार्य,डीसी कांगड़ा,एसपी नूरपुर,सेना व सरकार का जताया अभार,266 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया सुरक्षित - Smachar

Header Ads

Breaking News

मध्यरात्रि तक चला बचाव कार्य,डीसी कांगड़ा,एसपी नूरपुर,सेना व सरकार का जताया अभार,266 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया सुरक्षित

मध्यरात्रि तक चला बचाव कार्य,डीसी कांगड़ा,एसपी नूरपुर,सेना व सरकार का जताया अभार,266 से ज्यादा लोगों को पहुंचाया सुरक्षित 


( फतेहपुर: बलजीत ठाकुर ) आपको बताते चलें कि पोंग डैम से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ का भयानक मंजर बना हुआ था ऐसे में डी सी कांगड़ा निपुण जिंदल ने पहले ही इस आपदा से निपटने के लिए रूप रेखा बना रखी थी और तुरंत प्रभाव से सेना व मौके पर डटे एसपी नूरपुर को साथ लेकर मंड क्षेत्र की स्थिति को बखूबी संभालते हुए 271 लोगों को रिलीफ कैंपों तक पहुंचाया ।  

तो वहीं डीसी कांगड़ा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए प्रशासन द्वारा रिलीफ कैंप लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेलीपैड से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों उपमंडलों में कुल 271 लोगों ने आज राहत शिविरों में आश्रय लिया है।  

उन्होंने बताया कि फतेहपुर उपमंडल में प्रशासन द्वारा स्थापित राहत शिविरों में 266 लोग रह रहें हैं, जिनमें फतेहपुर रिलीफ कैंप में 96 तथा बढूखर में 170 लोगों ने पनाह ली है। वहीं 7 लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हैं। वहीं इंदोरा में रेस्क्यू किए गए लोगों में से केवल पांच लोग ही राहत शिविर में ठहरे हैं तथा बाकि सभी ने अपने सगे संबंधियों के पास रह रहे हैं तो वहीं मध्यरात्रि तक चले इस बचाव कार्य में इंदोरा के जलमग्न क्षेत्रों से छोटे बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। मौक़े पर डटे रहे विधायक इंदोरा मलेंद्र राजन, डीसी डॉ. निपुण जिंदल और एसपी नूरपुर अशोक रतन। लोगों ने जताया सरकार और प्रशासन का आभार।

कोई टिप्पणी नहीं