दो क्रैशरों की वजह से हुई मंड क्षेत्र में तबाही :- भवानी सिंह पठानियाँ - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो क्रैशरों की वजह से हुई मंड क्षेत्र में तबाही :- भवानी सिंह पठानियाँ

दो क्रैशरों की वजह से हुई मंड क्षेत्र में तबाही :- भवानी सिंह पठानियाँ

कहा :- उन्होंने गलत तरीके से किया था खन्न इस कारण व्यास नदी का पानी गांवों की ओर कर गया रुख


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

फतेहपुर विधानसभा के विधायक आज सार दिन मंड ऎरिया के गाबो मे देर रात से डटे रहे और खुद टीमो के साथ रेस्क्यू करते रहे उन्होंने कहा कि आज का फाइनल हेड काउंट142 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. जिन्हें सुरक्षित राहत शिविरों मे रखा गया है व डाक्टरो की चैक अप लगी हुई है व खुद इन शिवरो पर भी नजर बनाए हुए है ताकि कोई कमी न हो ,हमारी जानकारी के हिसाब से अभी भी 8 व्यक्ति रियाली मंडी में, और 10 से 12 व्यक्ति बेला ठाकरां में हैं. पानी का वेग ज्यादा होने की वजह से आज आर्मी और एनडीआरएफ किश्तियों का इस्तेमाल नहीं कर पाए. हेलीकॉप्टर अब वापिस जा चुका है. बाकी का रेस्क्यू मिशन कल आरंभ होगा.हेलीकॉप्टर के कप्तान का रहे दिल से धन्यवाद ।



कोई टिप्पणी नहीं