नूंह में जिस होटल से हुई पत्थरबाजी, बुलडोजर ने किया जमींदोज, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण ध्वस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूंह में जिस होटल से हुई पत्थरबाजी, बुलडोजर ने किया जमींदोज, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण ध्वस्त

 नूंह में जिस होटल से हुई पत्थरबाजी, बुलडोजर ने किया जमींदोज, अब तक 600 से ज्यादा निर्माण ध्वस्त


हरियाणा के नूंह में हिंसा थमने के बाद अब सरकार एक्शन मोड में है. 31 जुलाई को नूंह जिले के बड़कली इलाके में दंगा और आगजनी शुरुआत हुई थी. सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उस होटल को भी जमींदोज कर दिया, जिससे पत्थरबाजी की गई थी. अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं.पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं. करीब 216 गिरफ्तारियां हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया है.


हरियाणा के अधिकारियों ने शनिवार को हिंसा प्रभावित नूंह जिले में तीसरे दिन भी अवैध निर्माण को गिराने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए हैं . उनमें से कुछ संपत्ति उन लोगों की भी थी, जो कथित तौर पर हाल की झड़पों में शामिल थे.


शनिवार को नूंह के सहारा फैमिली रेस्टोरेंट को भी जमींदोज किया गया है. 31 जुलाई को नूंह हिंसा के कुछ वीडियो और फुटेज सामने आए हैं. आरोप है कि उन फुटेज में देखा गया कि मेडिकल चौक पर स्थित इसी रेस्टोरेंट की छत से शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू हुई थी. यहीं से नूंह में विवाद की शुरुआत हुई थी. रेस्टोरेंट के तीनों फ्लोर से भी पत्थर बरसाए गए थे. रेस्टोरेंट के आसपास की बिल्डिंग और दुकानों की छतों से भी पथराव हुआ था. पुलिस बल और श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया था. प्रशासन ने ऐसी बिल्डिंग और दुकानों को भी ध्वस्त किया है.

शनिवार को प्रशासन की टीम सहारा फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर दो बुलडोजर लेकर पहुंची. सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर को तोड़ा गया. नीचे का हिस्सा पूरी तरह गिरा दिया गया है. ऊपरी हिस्से को गिराने के लिए बड़ी मशीनों को लाया जा रहा है. पूरे रेस्टोरेंट को मलबे में तब्दील करने की तैयारी है. प्रशासन का कहना है कि इन बिल्डिंग के मालिकों को 2016 से नोटिस दिया जा रहा है. लेकिन, जवाब नहीं दिया जा रहा था. नूंह हिंसा के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया है. बाजार से लेकर अन्य इलाकों में कार्रवाई की जा रही है .

कोई टिप्पणी नहीं