पूर्व प्रधान के घर से पुलिस ने अंडरग्राउंड टैंक में 78 पेटी अवैध शराब की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्व प्रधान के घर से पुलिस ने अंडरग्राउंड टैंक में 78 पेटी अवैध शराब की बरामद

पूर्व प्रधान के घर से पुलिस ने अंडरग्राउंड टैंक में 78 पेटी अवैध शराब की बरामद


सोमवार सुबह माजरा पुलिस और एसआईयू टीम ने संयुक्त रूप से नाहन विधानसभा क्षेत्र कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह के घर पर दबिश थी। सारे घर छानबीन के बाद घर की धरातल मंजिल के नीचे बने एक अंडरग्राउंड टैंक में 78 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसमें 45 पेटी देसी शराब, 20 पेटियां बियर तथा 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इन सभी शराब की पेटियों पर सेल फॉर ओनली चंडीगढ़ लिखा हुआ है।

कई वर्षों से अमर सिंह अवैध शराब की तस्करी में लगा हुआ है और अमर सिंह के आदमी अवैध शराब की सप्लाई होम डोर टू डोर भी देते रहे हैं। एसआईयू तथा माजरा पुलिस छानबीन कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमर सिंह इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से लेकर आया। इसी के साथ, शराब पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में कहां सप्लाई की जानी थी।

तो वहीं दूसरी तरफ पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कोलर पंचायत के पूर्व प्रधान के घर की धरातल मंजिल से यूटी चंडीगढ़ मार्का अवैध शराब की 78 पेटियां बरामद करने की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं