रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लिया

रविदास मन्दिर परिसर फतेहपुर में सम्मेलन हुआ जिसमें हिमाचल जिला कांगड़ा के हर धर्म के लोगों ने भाग लिया

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / 


श्रीश्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज ने उपमंडल फतेहपुर में गुरू दीक्षा के साथ-साथ अमृतरूपी प्रवचन की बारिश की व संगतो को निहाल किया इस दौरान हजारों की संख्या में उमड़ा भक्तों के सैलाब का नजारा देखते ही बनता था। यह सम्मेलन जगत कल्याण व गुरू दीक्षा देने के लिए लगाया गया

स्वामी गुरदीप गिरी महाराज ने कहा कि संत ईश्वर और मानव के बीच सेतु का काम करते है। ताकि प्रभु से भक्त का मिलन हो। संगत इस निर्गुण ईश्वर का प्राण होती है। ऐसे संत की पहचान करके ही हमें गुरु चरणों में जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली बुराइयों को दूर किया। हमें जातपात जैसी धारणाओं से बाहर निकाला। हमें ऐसे संतों के दिखाए मार्ग पर चलकर अच्छे कार्य करने की जरूरत है। समाज की भलाई में अपना योगदान देने की जरूरत है। जो लोग संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हैं वह सफलता प्राप्त करते हैंउन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करें और महाराज के विचारों को आगे लेकर जाएं। 

श्रीश्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी महाराज जी ने अमृतधारा प्रवाहित करते हुए कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य जन सेवा है जिससे स्वयं पुण्य की प्रप्ति होती है। संसार के सभी जीव, जन्तू, प्राणी मे प्रभु का निवास होता है। इसलिए गुरु का आदेश मानकर इन सबसे प्रेम करो

कोई टिप्पणी नहीं