दूल्हा बन हुई अन्तिम विदाई आरक्षी अभिषेक की,सैन्य सम्मान देने उपरांत छोटे भाई ने दी मुखाग्नि - Smachar

Header Ads

Breaking News

दूल्हा बन हुई अन्तिम विदाई आरक्षी अभिषेक की,सैन्य सम्मान देने उपरांत छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

दूल्हा बन हुई अन्तिम विदाई आरक्षी अभिषेक की,सैन्य सम्मान देने उपरांत छोटे भाई ने दी मुखाग्नि,

कृषि मंत्री पहुंचे  घर

जिला चंबा के तीसा बैरागढ़ मार्ग तरवाई पुल के समीप दुर्घटना में हादसे का शिकार हुए कांस्टेबल अभिषेक कुटलैहडिया को दूल्हा बनाकर दी नम आंखों से विदाई । पुलिस प्रशासन द्वारा शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ ज्वाली मिनी हरिद्वार में अंतिम संस्कार हुआ । पुलिस टुकड़ी ने हवा में फायर कर दी सलामी । मृतक पुलिस जवान अभिषेक कुटलैहडिया के छोटे भाई विनय कुटलैहडिया ने मुखाग्नि दी। 

आपको बता दें कि मृतक अभिषेक गांव में सबका प्रिय था परिवार में दादी से लेकर अपने माता-पिता भाई बहनों की हर एक छोटी छोटी खुशी का ध्यान रखता था । वॉलीबॉल का अच्छा खिलाड़ी भी था। गांव के हर एक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने के कारण आस पास सभी गांव वासियों को वो बहुत प्रिय था उसकी मौत खबर सुनते ही समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वासी युवकों का एक दल चंबा के लिए रवाना हो गया और रात को तिरंगे में लिपटे आरक्षी अभिषेक के शव को घर रात तकरीबन 1 बजे पहुंचाया गया तो वहीं परिजनों के साथ साथ गांव वासियों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया। मां अपने बेटे को दूल्हा बना देखना चाहती थी पर नियती को कुछ और ही मंजूर था। अभिषेक की अन्तिम विदाई में उसे सेहरा पहनाकर सजाया गया। इस अन्तिम पड़ाव में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। "जब तक सूरज चांद रहेगा अबू तेरा नाम रहेगा" के नारों से अन्तिम विदाई दी । माता पिता का कहना था कि 4,5 दिन पहले  बात हुई थी कि यहां आगे मैं जाऊंगा वहां बात नहीं होगी तो चिंता मत करना अगर फोन ना उठाऊ । मृतक जवान के माता पिता मदन लाल, बहन आकृति व भाई विनय कुटलैहडिया का भी रो-रो कर बुरा हाल हुआ । पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड आफ आनर देते हुए ज्वाली एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी विशाल वर्मा , नायब तहसीलदार तारा चंद, ने पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी। छोटे भाई ने मुख अग्नि दी । इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जन सिंह ठाकुर ने भी नम आंखों से आरक्षी अभिषेक को विदाई दी।

तदोपरांत कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने आरक्षी अभिषेक के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया व आरक्षी अभिषेक को ह्दय से श्रद्धांजलि दी।


यह भी पढ़ें:-

मां , युवा मंडल सहित समस्त ग्राम वासियों की सरकार से मांग शहीद का दर्जा दो 

 https://www.himachalmedia.co/2023/08/blog-post_945.html

कोई टिप्पणी नहीं