महिलाओं समेत ग्रामीणों ने ठेका तोड़ लगाई आग,शराब पीने से व्यक्ति की हुई थी मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

महिलाओं समेत ग्रामीणों ने ठेका तोड़ लगाई आग,शराब पीने से व्यक्ति की हुई थी मौत

महिलाओं समेत ग्रामीणों ने ठेका तोड़ लगाई आग,शराब पीने से व्यक्ति की हुई थी मौत


पंजाब प्रांत के पटियाला के साथ लगते गांव जांसली में की महिलाओं व ग्रामीणों ने पहले तो ठेका तोड़ दिया और फिर उसमें आग लगा दी। इस मौके प्रदर्शनकारी महिलाओं ईश्वर बाई, राम बाई, दर्शना रानी, गीता रानी, शीला देवी, सिमरन, संतोष रानी, कमलदीप, निर्मला रानी, धन्नोन रानी ने कहा कि इस ठेके पर मिलावटी शराब बेची जाती है, जिससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि वे गांव में खुला अवैध ठेका नहीं चलने देंगी।   रणजीत चंद (40) पुत्र शेरू राम दिहाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। आज सुबह करीब 10 बजे वह गांव में शराब पीने गया और वहीं गिर गया। उसे वहां से गुजर रहे राहगीर घर लेकर आए। परिजनों को लगा कि शेरू राम शराब के नशे के कारण बेसुध पड़ा है। जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन घबरा गए और उन्होंने उसे पास के डॉक्टर को दिखाया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। 

शेरू राम की मौत से ग्रामीण भड़क गए और पहले तो ठेका तोड़ दिया और फिर उसमें आग लगा दी।घटना का पता चलते ही डीएसपी राजपुरा सुरिंदर मोहन और थाना प्रमुख किरपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ठेकेदारों और अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

जांसली गांव के सरपंच लक्खू राम ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में खुले ठेके को बंद करने के लिए कई बारपंचायत स्तर और ग्राम सभा के दौरान प्रशासन और हलका विधायक को लिखित पत्र दिया है, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज एक और घर बरबाद हो गया।

डीएसपी सुरिंदर मोहन सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एपी जैन अस्पताल राजपुरा की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह देखना आबकारी विभाग का काम है कि गांव में खोला गया ठेका वैध है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं