पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ज्वाली के साथ लगते सधाथा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ज्वाली के साथ लगते सधाथा क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
भरमाड़: राजेश कतनौरिया/
पोंग डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण ज्वाली में स्थानीय लोगों खतरा पैदा हो गया है ! हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटो से भारी बारिश के चलते सभी नदियां तथा नाले उफान पर है, जिस कारण कई बांधो का जलस्तर बढ़ा है, इन सभी डेमो में प्रमुख एक पौंग बांध भी है, जिसका जलस्तर भी दिन-रात बढ़ता जा रहा है, उपमंडल जवाली के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर बाथू की लड़ी की ओर जाने वाली रास्ते के साथ लगती ग्राम पंचायत झोंका रतियाल और ग्राम पंचायत समकेहड के पौंग बांध के साथ लगते ग्राम वासियों में भय का माहौल है l उनको यह डर सता रहा है कि पौंग बांध का पानी कभी भी उनके घरों तक पहुंच सकता है l स्थानीय लोगों ने बताया कि सन 1988 में इससे पहले पोंग डैम बांध का जलस्तर इतना बड़ा था l और अब लगता है कि पोंग बांध का जलस्तर जे रिकॉर्ड भी तोड़ देगा l पोंग बांध झील का जलस्तर इस तरह बनने के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और उनको बाढ़ जैसे हालात बनने का डर सता रहा है l जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!
कोई टिप्पणी नहीं