शहीदों के सम्मान में गुलेर से नगरोटा सूरियां तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर युवाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीदों के सम्मान में गुलेर से नगरोटा सूरियां तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर युवाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

 शहीदों के सम्मान में गुलेर से नगरोटा सूरियां तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाल कर युवाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

 नगरोटा सूरियां :    प्रेम स्वरूप शर्मा /   आज स्वतंत्रता दिवस के


उपलक्ष पर शहीदों के सम्मान में एडवोकेट शिवेंद्र सैनी के नेतृत्व में युवाओं द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा गुलेर से शुरू होकर गठुतर, बिलासपुर, सकरी व नगरोटा सुरियाँ में यात्रा का समापन किया गया। तिरंगा यात्रा में लगभग 300 की संख्या रही और इस यात्रा में 10 पंचायतों के युवाओं ने भाग लिया।

पूरी यात्रा में भारत माता की जय के साथ जिनके कारण हमें आज़ादी मिली है उनके उदघोष व शहीदों के नारे यात्रा में गूंजते रहे।

इस अबसर पर एडवोकेट शिवेन्द्र सैनी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह शहीदों के सम्मान में यात्राएँ निकाली जायेंगी और उन्हें याद किया जाएगा। 

इस अबसर पर गुलेर, बिलासपुर, सकरी, नगरोटा सुरियाँ के ग्राम पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नागरिक और युवा साथी उपस्तिथ रहे।



कोई टिप्पणी नहीं