पौंग बाध से छोडा़ जा रहा पानी मंड ऎरिया के लिए बना आफत, गांब हुए जलभराब
पौंग बाध से छोडा़ जा रहा पानी मंड ऎरिया के लिए बना आफत, गांब हुए जलभराब
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
पौंग बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है तथा एक घण्टे में 642654 क्यूसिक पानी झील में आ रहा है तथा पानी खतरे के निशान से 1390 फिट से ऊपर 1396.31 फीट तक पंहुच गया है। इसी के साथ पौंग बांध पचास साल पुराना हो चूका है जिस कारण पौंग बांध के जलभराब की क्षमता उतनी नही रही है । अभी हाल मे पचास साल पुराने पौंग बांध का केन्द्र जल शक्ति मंत्री ने खुद मुआईना किया था और स्थिति को जाना था
सूत्रों अनुसार मेन गेट 7 फीट तक खोल दिए गए हैं तथा पौंग बांध से दो लाख क्यूसिक पानी छोड़ने की तैयारी है। पौंग बांध का छोड़ा हुआ पानी मण्ड एरिया में कहर बरपा रहा है। बीबीएमबी ने अब लगातार बढ़ते पानी को देखते हुए अब ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ने का निर्णय लिया है। हालांकि सोमवार को सुबह 8 बजे 25हजार क्यूसिक, 10 बजे 40हजार क्यूसिक तथा 12बजे 50हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया लेकिन पानी का स्तर कम नहीं हुआ जिसके बाद अब सोमवार शाम को भी पानी छोड़ा गया। बीबीएमबी ने इस बाबत जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशसन को सूचित कर दिया। सोमवार को शाम 2 बजे 60हजार क्यूसिक, 3 बजे 65हजार क्यूसिक तथा 4बजे 68हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसके बाद शाम 3बजे 70हजार क्यूसिक, 4बजे 80हजार क्यूसिक, 5 बजे 90हजार क्यूसिक तथा 6बजे एक लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया। सारा मण्ड क्षेत्र जलमग्न हो गया।
अब एकदम से पौंग बांध का पानी छोड़े जाने के कारण मण्ड क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सवाल उठता है कि बीबीएमबी द्वारा पानी को लगातार थोड़ा-थोड़ा छोड़ा जाना चाहिए था ताकि एकदम से इतना ज्यादा पानी छोड़ना न पड़ता। जिला प्रशासन ने भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं