चंबा के हरदासपुरा भवन में हिंदू सेवा समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा के हरदासपुरा भवन में हिंदू सेवा समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

 चंबा के हरदासपुरा भवन में हिंदू सेवा समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन


 चम्बा : जितेन्द्र खन्ना / आज चम्बा मुख्यालय के समुदायिक भवन हरदासपुरा में हिंदू सेवा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष संजय महाजन की अध्यक्षता  के साथ समिति के सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। हिंदू सेवा समिति जुलाहकडी हरदासपुर पिछले कई सालों से सामुदायिक भवन को लोगो ने निजी आयोजनों के लिए इस्तेमाल के लिए मुहैया करवा रहा है।  आपको बता दें कि सामुदायिक भवन में जहां समिति के सदस्यों को मुफ्त में आयोजन करवाने का अनुमति दी जाती है वहीं आम लोगों को भी बहुत कम खर्चे पर यहां सामुदायिक भवन में आयोजनों की सुविधा प्रदान की जाती हैं।  साथ ही यहां पर गरीब व विधवा महिलाओं को  अगर बच्चों का कोई शादी समारोह हो तो उसमें उन्हें काफी  छूट भी दी जाती है। आज की बैठक में जानकारी देते हुए हिंदू सेवा समिति जुलाहकडी हरदासपुर के अध्यक्ष संजय महाजन ने बताया कि आज समुदायिक भवन हरदासपुरा  ;में मासिक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें निर्णय लिया गया है कि कार्यकारिणी की बैठक दो  महीने के बाद  तीसरे रविवार को होगी और  जनरल हाउस की मीटिंग छः महीने के बाद होगी ताकि इसमें ज्यादा से ज्यादा सदस्य  भाग ले सकें। साथ ही उन्होंने बताया की जिन लोगो ने जुलाहकडी व  हरदासपुर में घर बना लिए है वह भी   हिंदू सेवा समिति की  सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं