चंबा बकाणी पुल पार कर रहा व्यक्ति रावी नदी में गिरा,हुई मौत
चंबा बकाणी पुल पार कर रहा व्यक्ति रावी नदी में गिरा,हुई मौत
कर्मचन्द पुत्र मोहन निवासी गांव जड्डा डा0 बकाणी त0व जिला चम्बा उम्र 60 साल आज दिनांक 20.8.2023 को दिन बकाणी पुल पार कर रहा था अचानक पैर फिसलने से रावी नदी के पानी में जा गिरा तथा पानी का तेज बहाव होने के कारण पानी में बह गया जिसका शव कलसूई रावी नदी के पानी से बरामद हुआ है, मृतक के शव को मैडिकल कालेज चम्बा के शव गृह में रखा गया है जिसका कल पोस्टमार्टम होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं