राज्यसभा संसद जगत प्रकाश नड्डा के माध्यम प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन NSUI ने, प्राकृतिक त्रासदी नामक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए - Smachar

Header Ads

Breaking News

राज्यसभा संसद जगत प्रकाश नड्डा के माध्यम प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन NSUI ने, प्राकृतिक त्रासदी नामक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए

 राज्यसभा संसद जगत प्रकाश नड्डा के माध्यम प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन NSUI ने, प्राकृतिक त्रासदी नामक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए


प्रदेश मे लगातार भारी बारिश एवं भूस्खलन से उथल पुथल मची पड़ी है, प्रदेश मे 350+ मौतें हो चुकी है, सैकडो़ लोग घायल हो चुके है इसी बीच हिमाचल दौरे पर आऐ राज्यसभा संसद जगत प्रकाश नड्डा जी के माध्यम से रविवार को NSUI ने प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन सौंपा, NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा की प्रदेश मे 10000+ करोड़ का नुकसान हो गया है प्रदेश मे आर्थिकी की मजबूती के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक कोई विशेष राहत नही दी है, NSUI ने राज्यसभा संसद के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय से प्रदेश मे आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने एवं विशेष राहत पैकेज देने की मांग की | इस दौरान NSUI राज्य महासचिव यासीन बट्ट, अरविंद, विक्रांत, सुमनदीप, आयुष, पंकज, पंकज विशेष तौर पर मौजूद रहे |

कोई टिप्पणी नहीं