देश का भविष्य सवारने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

देश का भविष्य सवारने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण : किशोरी लाल

 देश का भविष्य सवारने में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण : किशोरी लाल 


 सीपीएस ने कन्द्राल में नवाजी प्रतिभायें 



( बैजनाथ / पालमपुर : केवल कृष्ण  ) मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कहा कि शिक्षकों को भविष्य की चुनौतियों स्वीकार कर अपने अनुभवों तथा आधुनिक तकनीक में सामंजस्य से छात्रों को तैयार करना चाहिए।

     सीपीएस गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लनौड़ (कन्दराल ) में आयोजित वार्षिक पारितोषिक समारोह बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। 

सीपीएस ने कहा कि अध्यापक अपने अनुभव के माध्यम से छात्रों को न केवल सही राह दिखा सकते हैं अपितु भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति में उनका मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य सवारने और सही दिशा प्रदान करने में अभिभावकों के साथ साथ अध्यापकों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है।  

   उन्होंने अध्यापकों से छात्रों के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया और छात्रों की प्रतिभा की पहचान कर इन्हें ओर निखारने की दिशा में सकारात्मक शुरुआत करने पर बल दिया। 

      किशोरी लाल ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि छात्र अपने सहपाठियों को ओर बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरम्भ करने फैसला लिया।

   इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कपूर  ने  मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी मुख्यातिथि द्वारा खूब सराहना की गई।  उन्होंने विद्यालय में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए मुख्याअतिथि ने 11 हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने मेधावी  छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूल की अन्य मागों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों की मांग पर कंदराल  के लिए भी जल्दी ही बस चलाने का आश्वाशन भी दिया। 

    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव वीरेन्द्र कटोच , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल ,  जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष पृथी करोटी , युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव,  प्रधान पंचायत कंदराल राजो देवी, मिलाप भट्ट, महिंदर डोहरी , नरेश कटोच , एसएमसी प्रधान सुधा कटोच, कर्ण राणा , यशपाल,गायत्री कटोच,  अजय गौड़ , अरिदम  ठाकुर ,अर्चित धीमान, एसडीओ  शरती शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक, छात्र, अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं