युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2030 -24 - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2030 -24

जिला स्तरीय युवा 2023-24 उत्सव का हुआ आगाज

ज्वाली : रतीक्ष कुमार  

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2030 -24 


16-17 दिसंबर को धर्मशाला में करवाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज बड़े धूमधाम से किया गया इसमें विभिन्न खंडो से जो है निम्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं एकल लोक नृत्य ,एक लोक गीत , भाषण, समूह लोकगीत ,समूह लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में 2 दिन युवा जो है अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। जो युवा यहां से चयनित किए जाएंगे वह राज्य स्तरीय युवा उत्सव जो कि जिला बिलासपुर में होगा वो युवा जिला कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे।इस अवसर पर खेल अधिकारी मनमोहन जी युवा समन्वयक सन्नी कुमार, ताइक्वांडो कोच सुरेन्द्र मोहन, एथलेटिक्स कोच स्वर्णा ठाकुर 

निर्णायक मंडल के रूप में सुर सागर संगीत ज्वाली के निर्देशक राम सिंह,डा.सतीश ठाकुर, वीना कटोच, नीलम सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य,  मोहिंद्र चौधरी अमर उजाला फोटोग्राफी का निर्णय करेंगे। मंच संचालक के रूप में निकेश बडजत्या इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवी रतिक्ष कुमार एवं विभिन्न खंडों के खंड स्तरीय युवा स्वयंसेवी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं