श्री खड्ड सड़क सुरक्षा क्लब के विद्यार्थियों ने यातायात पुलिस चौकी चम्बा का शैक्षणिक भ्रमण किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री खड्ड सड़क सुरक्षा क्लब के विद्यार्थियों ने यातायात पुलिस चौकी चम्बा का शैक्षणिक भ्रमण किया

श्री खड्ड सड़क सुरक्षा क्लब के विद्यार्थियों ने यातायात पुलिस चौकी चम्बा का शैक्षणिक भ्रमण किया


( चंबा जितेन्द्र खन्ना ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा के श्री खड्ड सड़क सुरक्षा क्लब के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को यातायात पुलिस चौकी चम्बा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की ओर से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार व सोहेल खान सहित तिलक व राजेश ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव यातायात प्रबंधन, पार्किंग नियम व सड़क सुरक्षा हेतु प्रयासरत एवं प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय गति सीमा नियंत्रित व कम रखें, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहन कर रखें, एल.ई.डी. व आंखों को चुभने वाली लाइटों का प्रयोग गाड़ियों में न करें, खतरनाक ओवरटेक न करें बिना लाइसेंस गाड़ी न चलाएं, रैश ड्राइविंग न करें, यातायात पुलिस द्वारा इशारा करने पर गाड़ी ज़रूर रोकें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। सड़क सुरक्षा क्लब की प्रभारी पूजा शर्मा ने कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण करवाए जाते हैं ताकि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान हासिल हो सके। इसी कड़ी में बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान वर्धन के लिए यह शैक्षणिक भम्रण करवाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। इस दौरान स्कूल के अध्यापक उमेश शर्मा सहित सड़क सुरक्षा क्लब के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं