शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने 392.15 ग्राम चरस सहित एक को धरदबोचा
शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने 392.15 ग्राम चरस सहित एक को धरदबोचा
स्पेशल सेल-2 शिमला द्वारा एसआई संजीव के नेतृत्व में नंगलदेवी-देवरीघाट क्षेत्र में गश्त व चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से 392.15 ग्राम चरस/भांग बरामद की गई है। आरोपी की पहचान राकेश विकटा 44 वर्षीय पुत्र चेत राम गांव देवरीघाट डाकघर और तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है जिसका अपना ढाबा देवरीघाट NH-5 पर है।
एस.डी.पी.ओ. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने 392.15 ग्राम चरस सहित एक को हिरासत में लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं