जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज

 जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज।



( ज्वाली : रतीक्ष कुमार  )


युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2030 -24 

16-17 दिसंबर को धर्मशाला में करवाया जा रहा है। दो दिवसीय जिला उत्सव का समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप से राज कुमार मडिया सेवानिवृत प्रधानाचार्य धर्मशाला में शिरकत की और विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। लोक नृत्य में प्रथम स्थान देहरा द्वितीय स्थान भावरना

लोक गीत में प्रथम स्थान देहरा द्वितीय स्थान पर नगरोटा बगवां भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नगरोटा बगवां द्वितीय स्थान प्रागपुर एकल लोक गीत में प्रथम स्थान देहरा और एकल लोक नृत्य में प्रथम स्थान देहरा पेंटिंग में प्रथम स्थान धर्मशाला तथा कहानी लेखन में प्रथम स्थान भवारना इसके साथ ही फोटोग्राफी में प्रथम स्थान विकास खंड नगरोटा बगवां ने प्रथम स्थान झटका इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी को शुभकामनाएं दी और राज्यस्तरीय युवा उत्सव के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अभिप्रेत किया। इस अवसर पर खेल अधिकारी  मनमोहन  युवा समन्वयक सन्नी कुमार, ताइक्वांडो कोच सुरेन्द्र मोहन, एथलेटिक्स कोच स्वर्णा ठाकुर 

निर्णायक मंडल के रूप में सुर सागर संगीत ज्वाली के निर्देशक राम सिंह,डा.सतीश ठाकुर, वीना कटोच, नीलम सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य,मोहिंद्र चौधरी अमर उजाला जी फोटोग्राफी का निर्णय करेंगे। मंच संचालक के रूप में निकेश बडजत्या इस अवसर पर पूर्व स्वयंसेवी रतिक्ष कुमार एवं विभिन्न खंडों के खंड स्तरीय युवा स्वयंसेवी विशेष रूप से मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं