रेल यातायात को पुनः बहाल करवाने के लिए पीसी विश्वकर्मा ने गांवों की ओर किया रुख - Smachar

Header Ads

Breaking News

रेल यातायात को पुनः बहाल करवाने के लिए पीसी विश्वकर्मा ने गांवों की ओर किया रुख

रेल यातायात को पुनः बहाल करवाने के लिए पीसी विश्वकर्मा ने गांवों की ओर किया रुख



( नगरोटा सूरियां प्रेम स्वरूप शर्मा ) नवभारत एकता दल की कांगड़ा पीसी विश्वकर्मा ने गांवों की ओर कर दिया वैली नैरो गेज सेक्शन पर ठप्प हुई रेल यातायात को पुनः बहाल करवाने को लेकर शुरू हुई यात्रा का रुख अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने गांवों की ओर कर दिया है,और आज स्पेल लंज सलोल के लोगों ने प्रोटेस्ट यात्रा को स्वागत और समर्थन दिया,दल के अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा ने जनता को कहा कि लोकतंत्र में जागोगे और संघर्ष करोगे तो ही सुविधाएं मिलेंगी और कायम रहेंगी ,उन्होंने कहा कि बरसात में शिमला कालका और वेजनाथ पठानकोट दोनों नैरो गेज ट्रैक क्षतिग्रस्त हुए लेकिन शिमला कालका ट्रैक एक महीने में रिपेयर हो गया और जोगिंद्रनगर पठानकोट पर अभी रिपेयर वर्क भी शुरू नहीं हुआ 80 मीटर का क्षतिग्रस्त ट्रैक पिछले छः महीने से ज्यों का त्यों है।

फर्क इतना है शिमला की जनता जागरूक है और संघर्षशील है जबकि कांगड़ा की जनता सोई है और प्रतिनिधि आराम में जीवन जीते है,जनता की परवाह नहीं करते।

विश्वकर्मा ने लोगों से रेल विभाग पर दवाब बनाने की अपील की और बताया कि जनता अपने प्रतिनिधियों पर भी दवाब डाले कि पठानकोट से ज्वालामुखी तक के नैरो ट्रैक को ब्रॉडगेज में बदल कर विलासपुर से ज्वालामुखी रोड यानी रानीताल तक जो प्रस्तावित नई रेल लाइन है उससे मिला देने का सर्वे केरवा लिया जाए।

विश्वकर्मा ने कहा कि उनका दल इसी अभियान के साथ दो मुद्दे, सब को फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा सब को ऐश्वर्या सब को सम्मान को लेकर जनता में जनमत तैयार करेगा।ताकि रूल करने वाले दलों पर दवाब बनाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं