कुल्लू में "इन्तकाल दिवस के साथ-साथ राजस्व लोक अदालत' दिवस के रूप में मनाया जा रहा : सुरभि नेगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू में "इन्तकाल दिवस के साथ-साथ राजस्व लोक अदालत' दिवस के रूप में मनाया जा रहा : सुरभि नेगी

कुल्लू में "इन्तकाल दिवस के साथ-साथ राजस्व लोक अदालत' दिवस के रूप में मनाया जा रहा : सुरभि नेगी


कुल्लू : जिला राजस्व अधिकारी, सुरभि नेगी जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कुल्लू जिला में "इन्तकाल दिवस के साथ-साथ राजस्व लोक अदालत' दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कुल्लू जिला में लंबित इन्तकालों के साथ-साथ भूमि तकसीम के लम्बे समय से लंबित मामलों की सुनवाई एवं निपटारा किया जा सके। जिसके मध्यनजर रखते हुए जिला कुल्लू में 04 जनवरी व 05 जनवरी को इन्तकाल दिवस' तथा 'राजस्व लोक अदालत दिवस मनाया जाना है। अतः जिला कुल्लू के सभी जिले वासियों को इस विज्ञप्ति के माध्यम से यह सूचित किया जाता है कि इस विशेष अभियान का फायदा उठाकर अपने-अपने नजदीकी तहसील कार्यालय में जाकर निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने इंतकाल व तकसीम के लम्बे समय से लंबित पड़े मामलों का निपटारा करवाऐं और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष मुहिम का पूर्ण रूप से फायदा उठाएँ और लंबित मामलों का निपटारा इस मुहिम के दौरान करवाऐं।

कोई टिप्पणी नहीं