गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पर पहुंचे तहसीलदार सार्थक शर्मा पालमपुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पर पहुंचे तहसीलदार सार्थक शर्मा पालमपुर

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पर पहुंचे तहसीलदार सार्थक शर्मा पालमपुर


( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा )

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। तहसीलदार सार्थक शर्मा पालमपुर ने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति स्नेह चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। 

दो दिवसीय इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की जमकर सराहना करते हुए मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वस्थ रहने के लिए खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक, मानसिक विकास बल्कि चरित्र निमार्ण में भी सहायक होती हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. शिल्पी ने किया। मुख्याथिति ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों से सर्वप्रथम मार्च पास्ट की सलामी ली।


तदुपरांत महाविद्यालय की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा मीनाक्षी कटोच ने सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाई।

महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक श्री अंशुल कंवर ने मुख्याथिति व महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा से कैरम खिलवा कर खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज़ करवाया। 

महाविद्यालय की इस दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में जीजीडीएसडी शिक्षा समिति बैजनाथ के महासचिव डॉ सतीश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए इसके लाभ विद्यार्थियों से सांझा किए। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षा अध्यापक सुरेश कुमार,  विजय धीमान, रवि मसंद और सुनिल कुमार को नगद राशि व स्नेह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय निदेशक व प्राचार्य ने महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक अंशुल कंवर व महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन का श्रेय दिया। सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किए । महाविद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर धाम भी परोसी गई।

सहायक प्राध्यापक अनुराग शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य और छात्र मौजूद रहे। 

महाविद्यालय में हुई इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों में


लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में बी.एस.सी से अमित,बी.कॉम से कुल्यश, तथा बी.सी.ए से अखिल, लॉन्ग जंप में महिला वर्ग में बी.एस.सी.से पलक, बी.सी.ए से प्रिया और बी.कॉम से कोमल राणा। हाई जंप पुरुष वर्ग में बी.सी.ए  से लक्ष्य, बी.ए से आदित्य और ,बी.एस.सी से अमित । हाई जंप महिला वर्ग में बी.ए से खुशबू बी.एस.सी शालू और बी.बी.ए से पलक।वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.ए, द्वितीय स्थान बी.कॉम ने प्राप्त किया। वॉलीबॉल महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी. कॉम द्वितीय स्थान बी. ए ने खो-खो महिला वर्ग में पहला प्रथम स्थान बी.कॉम, दूसरा स्थान बी.सी.ए,

खो-खो पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान बी.ए और द्वितीय स्थान बी. सी.ए ने। रस्सा-कस्सी  पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.बी.ए, दूसरा स्थान बी.सी.ए ने। रस्सा-कस्सी महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी.कॉम,और दूसरा स्थान बी. ए ने प्राप्त किया। कब्बडी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.बी ए और द्वितीय स्थान बी.ए ने प्राप्त किया। बैडमिंटन पुरुष वर्ग(एकल) में प्रथम बी.एस.सी से प्रियांशु 

और द्वितीय स्थान बी.ए .से अभिलाष,बैडमिंटन महिला वर्ग(एकल) में प्रथम स्थान बी.एस.सी से तमन्ना,दूसरा स्थान बी.सी.ए से शिवांगी ने, बैडमिंटन पुरुष वर्ग(जोड़ी)में ,प्रथम स्थान बी.एस.सी से मनीष और प्रांशु, दूसरा स्थान बी.सी.ए से दिव्यांश और सचिन ने ,बैडमिंटन महिला वर्ग(जोड़ी) में प्रथम स्थान बीएससी तमन्ना और अन्नाया दूसरा स्थान बी.सी.ए से प्रिया और प्रीति ने प्राप्त किया। शतरंज पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.कॉम से आयुष और द्वितीय स्थान बी.सी.ए से मीनल ने शतरंज महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी.ए से शगुन ,दूसरा स्थान बी.कॉम से रिधवी ने।


कैरम पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.सी.ए, मीनल दूसरा स्थान बी.कॉम से स्वयं ने।कैरम महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी.कॉम रिधवि ने दूसरा स्थान बी.एस.सी से अर्पिता ने 

शॉट पुट पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान बी.बी.ए से कनिक, दूसरा स्थान बी.सी.ए से अर्पित ने तीसरा स्थान बी. एस.सी से अमन ने प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं