आज के युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान जरूरी: कुलदीप पठानियां - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज के युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान जरूरी: कुलदीप पठानियां

आज के युवाओं को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान जरूरी: कुलदीप पठानियां 


( धर्मशाला / तपोवन केवल कृष्ण शर्मा )

तपोवन विधान सभा में चल रहे 14वीं विधान सभा के चतुर्थ सत्र के आखिरी दिन की कार्यवाही देखने आए चम्बा राजकीय महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं से संवाद करते हुए हि0 प्र0 विधान सभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि आज के युवाओं को संसदीय प्रणाली का ज्ञान होना जरूरी है ताकि वे लोकतन्त्र के सही में प्रहरी बन सकें ।   

 पठानियां ने कहा कि युवाओं को सदन की कार्यवाही देखने के पश्चात इसके महत्व को समझना चाहिए। लोकतान्त्रिक व्यवस्था क्या है तथा किस तरह उनके जनप्रतिनिधि सदन के अन्दर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकासात्मक विषयों को उठाते हैं। उसका अध्ययन कर मुल्यांकन करना चाहिए। 

  पठानियां ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रश्नों के माध्यम से तथा सदन में अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को नियमों की परिधि में रहकर उस पर सार्थक चर्चा का प्रयास करते हैं ताकि उन जटिल समस्याओं का चर्चा के माध्यम से हल निकल सके।  

   पठानियां ने कहा कि वह तपोवन में एक युवा संसद के आयोजन के बारे में योजना बना रहे हैं ताकि युवा उन जटिल तथा बहुचर्चित विषयों जैसे बेरोजगारी से निजात, नशे से युवाओं को दूर रखना तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कैसे विकास को सम्भव बनाया जा सके पर सार्थक चर्चा कर सकें। 

  इस अवसर पर पठानियां ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ आज होने वाली कार्यवाही संसदीय प्रणाली तथा सत्र संचालन सम्बन्धी जानकारी सांझा की। कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी छात्रों को अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं भी दी। इस अवसर पर हि0प्र0 विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार भी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं