संसद में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत धन्यवाद किया सुश्री इंदु बाला गोस्वामी - Smachar

Header Ads

Breaking News

संसद में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत धन्यवाद किया सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

संसद में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत धन्यवाद किया सुश्री इंदु बाला गोस्वामी


सुश्री इंदु बाला गोस्वामी, संसद सदस्य, राज्य सभा एवं राष्ट्रीय महामंत्री, महिला मोर्चा (भाजपा) द्वारा संसद में अपराधिक कानूनों से जुड़े तीनों विधेयकों

 (1) भारतीय न्याय संहिता

(2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 

(3) भारतीय साक्ष्य संहिता की दोनों सदनों से स्वीकृति मिलने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी एवं माननीय गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया की उपरोक्त तीनों कानूनों से अब न्याय प्रक्रियाएं सरल होंगी और नए भारत के नए कानून में महिलाओं के प्रति अपराध पर अब कोई समझोता नहीं किया जायेगा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति पर कम किया जायेगा, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भारत की कानून व्यवस्था ओर भी अत्याधुनिक होगी और फॉरेंसिक का बेहतर उपयोग किया जायेगा।    

आपराधिक न्याय प्रणाली को चलाने वाले लगभग 150 वर्ष पुराने तीनों कानूनों में पहली बार मोदी जी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और भारत की जनता की चिंता करने वाले परिवर्तन किए गए हैं। राजद्रोह जैसे अंग्रेजों के काले कानूनों का नए भारत में अब पूर्ण रूप से निरस्त किया गया है। सुश्री गोस्वामी ने बताया कि भारतीय आत्मा के साथ बनाए गए इन तीन कानूनों से हमारे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। अपराधिक कानूनों में बदलाव लाने के साथ ही उनके अम्ल को प्रभावी बनाने के लिए, इन तीनों विधेयकों को लाया गया है। अभी तक तारीख पर तारीख का सिलसिला कायम था, इस सिलसिले के चलते लोगों का न्याय व्यवस्था से भरोसा कम हो रहा था, इसलिए न्यायिक तंत्र के काम करने के तौर-तरीकों को बदलना आवश्यक हो गया था। माननीय सांसद ने बताया कि पिछले चार वर्षों के गहन चर्चा के बाद, इन विधेयकों को संसद में लाया गया और संसद में भी इस पर काफी मंथन, विचार –विमर्श के बाद पारित किया गया है।   

सांसद महोदया ने राज्य सभा में तीनों विधेयकों पर चर्चा के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है। अंतिम पायदान तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाए जा रहा है। उन्होंने बताया की माननीय प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ के मौके पर लाल किला से कहा था की विकसित भारत अब गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर कर्तव्य के पथ पोअर बढ़ रहा है। आगे सुश्री गोस्वामी जी ने बताया है कि लंबे अर्से से judicial reform की बात हो रही थी किन्तु ऐसा किया नहीं गया था अब माननीय प्रधानमंत्री ने औपनिवेशिक मानसिकता वाले कानून को समाप्त कर भारत के आम नागरिक को न्याय दिलाने वाले कानून को लाये हैं। 

उपरोक्त विधेयकों पर लोक सभा और राज्य सभा में चर्चा के दौरान यदि विपक्ष की भी असरदार भागीदारी होती तो अच्छा होता किन्तु ऐसा इसलिए नहीं हो सका, क्यूंकि विपक्षी सांसदों की दिलचस्पी दोनों सदनों में सिर्फ हंगामा करने की रही।  



कोई टिप्पणी नहीं