अधिकारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश बारे दी जानकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

अधिकारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश बारे दी जानकारी

अधिकारियों को आवश्यक वस्तु अधिनियम, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश बारे दी जानकारी

सुंदरनगर 

कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर में केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान फ़रीदाबाद, हरियाणा के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र सुन्दरनगर के प्रधानाचार्य डॉ प्राची, सहायक निदेशक केंद्रीय उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण एवं प्रशिक्षण संस्थान, फ़रीदाबाद, हरियाणा दिनेश मेघवाल तथा सभी प्रशिक्षण अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी व प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।  


कार्यक्रम के समन्यवक डॉ हिन्तेंदर सिंह व डॉ भारत भूषण ने बताया कि कृषि विभाग के 50 कृषि अधिकारियों ने भाग लिया। 

इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को तीन दिनों में आवश्यक वस्तु अधिनियम, उर्वरक नियंत्रण आदेश और उर्वरक (संचलन नियंत्रण) आदेश की मुख्य विशेषताएं, एफसीओ के तहत उर्वरक निर्माण, व्यापार और वितरण पर विनियमन, उर्वरक की बिक्री के लिए प्राधिकरण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता और डीलरों की जिम्मेदारियां, उर्वरक मिश्रण के लिए निर्माण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता, एफसीओ के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जुर्माना, एफसीओ/एफएमसीओ के तहत उर्वरक निरीक्षक की नियुक्ति, उनकी जिम्मेदारी और शक्तियां, एफसीओ के तहत पंजीकरण प्राधिकारी की नियुक्ति, उनकी जिम्मेदारी और शक्तियां, एफसीओ के तहत अपीलीय प्राधिकारी की नियुक्ति, उनकी जिम्मेदारी और शक्तियाँ, विनिर्माण इकाइयों, डीलरों की दुकान से प्रतिनिधि उर्वरक नमूना लेने की प्रक्रिया, प्रयोगशाला में नमूना भेजना और अनुवर्ती कार्रवाई करना, अमानक नमूनों पर कार्यवाही, मामले की तैयारी और निर्दिष्ट अदालत के समक्ष प्रस्तुत करना, प्रशिक्षुओं का अनुभव, उर्वरक बैगों पर पैकिंग/मार्किंग, पैकेज्ड कमोडिटी नियमों की मुख्य विशेषताएं, उर्वरकों के भण्डारण की आवश्यकता, नए संशोधनों आदि की मुख्य विशेषताएं इत्यादि बारे जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं