3 साल लगातार जेल में रहने के बाबजूद भी नही सुधरा डमटाल का चिट्टा तस्कर , - Smachar

Header Ads

Breaking News

3 साल लगातार जेल में रहने के बाबजूद भी नही सुधरा डमटाल का चिट्टा तस्कर ,

 3 साल लगातार जेल में रहने के बाबजूद भी नही सुधरा डमटाल का चिट्टा तस्कर ,

फिर घर से शुरू किया चिट्टे का कारोबार ,

चढ़ा पुलिस के हत्थे


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें डमटाल के बार्ड नम्बर 9 का निबासी सुखदेब स्पुत्र नानकू 3 साल लगातार जेल की हबा खाने के बाद भी नही सुधरा ,

जेल से निकलते ही फिर शुरू किया चिट्टे का कारोबार और पकड़ा गया ।

इस बारे बिस्तार से जानकारी देते हुए SP नुरपुर अशोक रत्न ने बताया उक्त आरोपी पिछले 20 सालों से भिन्न -भिन्न अबैध गतिबिधियों में शामिल रहा है

कहा उक्त आरोपी के खिलाफ़ पहला मामला 2 मई 2003 को पंजाब के दीनानगर में दर्ज हुआ था उसके बाद 16 जून 2006 को इंदौरा ,फिर 14 फरबरी 2007 को इंदौरा ,फिर 17 नबम्बर 2007 को पठानकोट ,फिर 11 अगस्त 2009 को पठानकोट ,फिर 15 सिंतम्बर 2011 को ,फिर 12 अगस्त 2014 को इंदौरा ,फिर 6 जुलाई 2016 को इंदौरा ,फिर 5 अगस्त 2020 को डमटाल ,फिर 13 अगस्त 2020 को डमटाल और अब 30 दिसम्बर 2023 फिर डमटाल में चिट्टे के साथ पकड़ मामला दर्ज किया गया है ।

बताया उक्त आरोपी को माननीय न्यायलय ने 13 अगस्त 2020 से लेकर 18 अगस्त 2023 तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए थे।

जिसकी जमानत 19 अगस्त 2023 को हुई थी ।

बताया अब 30 दिसम्बर को डमटाल स्थित उसके घर से 6 .84 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया गया है ।

बताया पुलिस चिट्टे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए बिशेष अभियान छेड़े हुए है जो आगे भी जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं