आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

 आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया


किन्नौर जिला के रिकांग पिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आज आगामी लोक सभा चुनावों के दृष्टिगत सैक्टर अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने की।

बैठक में जिला के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन एवं अतिसंवेदनशील मानचित्रण के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर अधिकारियों को पिछले एक साल से अपने-अपने मतदान केंद्रो का विवरण पुलिस सैक्टर अधिकारियों के साथ प्रदाय किए गए परिशिष्ट ए-2 तथा परिशिष्ट ए-3 में देना होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनाव के सफल निष्पादन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 27 अक्तूबर से 09 दिसम्बर, 2023 तक चलाया जा रहा है। यह अभियान 68-किन्नौर विधान सभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रो पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों/बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी होगी तथा नागरिक संबंधित क्षेत्र का निवासी हो, ऐसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने के लिए 09 दिसम्बर तक प्रारूप-6 पर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। वर्तमान मतदाता सूचियों में कोई भी नागरिक अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में भी कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं