उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा संघ कल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिषद कल्लू की एक बैठक आयोजित की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा संघ कल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिषद कल्लू की एक बैठक आयोजित की गई

 उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा संघ कल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला क्रीड़ा परिषद कल्लू की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला क्रीड़ा परिषद से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई


 बैठक में कुल्लू में निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को संचालित करने संबंधी उन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई ताकि अधिक युवाओं तथा खेल प्रेमियों को इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया की खाली समय में खिलाड़ियों को ढालपुर इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन टेबल टेनिस के कोर्ट निजी कोच को संचालन के लिए 150 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से फीस निर्धारित करने का प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया जिससे इसका लाभ आधिकारिक खिलाड़ियों को मिल सके

बैडमिंटन के लिए एक महीने का मुफ्त प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक खेल प्रेमी इस सुविधा के बारे में जानकारी इसमें अपनी रुचि विकसित कर सकें ।

उपायुक्त ने परिसर में सीसीटीवी कैमरा तथा पीने के पानी के फिल्टर की व्यवस्था करने हेतु एस्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि परिसर में स्थापित जिम को भी निजी कोच को संचालन के लिए दिया जाएगा ताकि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को भी उनकी आवश्यकता अनुसार इस जिम का लाभ मिल सके तथा इसी के साथ अन्य लोगों को भी इस जिम का लाभ प्राप्त हो सके ।

इसके अतिरिक्त शौचालय तथा चेंजिंग रूम की भी एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए उन्होंने बास्केटबॉल वॉलीबॉल ग्राउंड में रात्रि के मैच करवाने के लिए बिजली की व्यवस्था बनाने हेतु एस्टीमेट प्रस्तुत करने के बिजली बोर्ड को निर्देश दिए ।

इसके अतिरिक्त बास्केटबॉल एवं कबड्डी के मैदान के लिए जगह देखने चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए उन्होंने पिरडी में खेल विभाग की भूमिका पर हुए अवैध कब्जे के संबंध में एसडीएम कोर्ट में मामला प्रस्तुत करने को कहा ताकि यहां से अवैध कब्जे को हटाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा सके उन्होंने कहा कि जिला युवा खेल अधिकारी सभी क्रीडा संगठनों से मासिक रूप से श्रमदान कर के ढालपुर मैदान की सफाई करना भी सुनिश्चित करें ताकि यह खेल के लिए हमेशा सुरक्षित एवं सुंदर बना रहे ।

बैठक का संचालन सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने किया, बैठक में ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दानवेन्द्र सिंह, जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर, बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर सहित विभिन्न क्रीडा संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं