राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना- इकाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना- इकाई

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना- इकाई 


सोलन: सप्त दिवस की विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमे राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सोलन एनएसएस इकाई के सब दिवसी विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेश चंद शर्मा जी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और स्थानीय निवासी समाज सेविका श्रीमती पूजा तंवर जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का परम दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ इस शब्द दिवस विशेष शिविर में आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों जैसे की प्रभात फेरी ,योग सत्र, परियोजना कार्य, परेड, सांयकालिक संध्या, व्याख्यान, एवं संस्कृति संध्या जैसी अन्य गतिविधियां खेल विषय में ओंकारचंद जी कार्यक्रम अधिकारी ने सभी को अबोधित करवाया। इस विशेष दिवस पर सभी सिम सेवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूजा तंवर ने सभी को समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।


साथ ही उन्हें nss से संबंधित अनेक विषय से अबोधित करवाया अंत में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमान डॉक्टर नरेश चंद जी ने मुख्य अतिथि महाविद्यालय एवं सभी उपस्थित गणमान्य का धन्यवाद किया। ईश्वर और डॉक्टर देवकांत शर्मा डॉक्टर देव नेगी गोरा शर्मा डॉक्टर भानु शर्मा जी एवं कल्पना जी उपस्थित रहे राष्ट्रगान के साथ आज के इस उद्घाटन सत्र का सुखद समापन हुआ

कोई टिप्पणी नहीं