राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित हुआ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित हुआ 


( भरमाड़ राजेश कतनौरिया ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारन में एनएसएस कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य महोदय  मंजीत सिंह जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। NSS का यह कैंप 29 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक चला, जिसमें 22 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने आपसी स्नेह और सहयोग की भावना से कार्य करते हुए इन सात दिनों में विद्यालय प्रांगण, विद्यालय कक्षा, विद्यालय की बाउंड्री वॉल, विद्यालय के शौचालय तथा विद्यालय की क्यारियों की साफ सफाई की तथा आसपास के क्षेत्र और गोद लिए हुए गांव सोहर की साफ सफाई की।NSS प्रभारी राम प्रसाद तथा सह प्रभारी सीमा देवी के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों ने बेहतरीन कार्य किया। इस विशेष शिविर को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अजय की भी प्रमुख भूमिका रही। समापन अवसर पर राजेंद्र सिंह प्रवक्ता हिंदी ने मंच संचालक की भूमिका निभाई तथा राष्ट्रीय सेवा योजना पर जानकारी सांझा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें इसी तरह भविष्य में भी सहयोग और स्नेह की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए हर समय समर्पित रहने की प्रेरणा दी। NSS इकाई के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य मंजीत सिंह के अतिरिक्त राम प्रसाद, राजेंद्र सिंह, मैडम सीमा रानी, अमित शर्मा, नरेश कुमार, अजय कुमार, नवल किशोर, विपिन कुमार, अनिल कुमार,सीमा देवी, मैडम शुक्ला देवी, राजेश कुमारी, गरिमा देवी, मनजीत कौर, रजनी वाला तथा जसवंत सिंह सभी स्टाफ सदस्य विद्यालय में मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं