जयसिंहपुर भाजपा मण्डल की बैठक आलमपुर (जांगल) में पूर्व भाजपा विधायक रविन्द्र धीमान की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

जयसिंहपुर भाजपा मण्डल की बैठक आलमपुर (जांगल) में पूर्व भाजपा विधायक रविन्द्र धीमान की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

जयसिंहपुर भाजपा मण्ड़ल की बैठक आलमपुर (जांगल) में पूर्व भाजपा विधायक रविन्द्र धीमान की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न 


( पालमपुर केवल कृष्ण शर्मा ) जयसिंहपुर भाजपा मण्ड़ल की बैठक सोमवार को आलमपुर (जांगल) में पूर्व भाजपा विधायक रविन्द्र धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री सिद्वार्थन ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की । सिद्वार्थन के जांगल पंहुचने पर पूर्व विधायक रविन्द्र धीमान व जयसिंहपुर भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष देवेन्द्र राणा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामंत्री के साथ तीन राज्य में हुई जीत का जश्न मनाया ।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने तीन राज्यों में भाजपा को मिली जोरदार जीत पर. को बधाई दी । सिद्धार्थन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी नीतियों व कार्यक्रमों का ही करिश्मा है कि तीनों राज्यों में कमल खिला है। सिद्धार्थन ने कहा कि कांग्रेस की तीनों ही राज्यों में हुई हार से यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से पार होगी और हिमाचल में भी चारों की चारों सीटें भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। इस मौके पर भाजपा कांगड़ा चंबा के पूर्ण कालिक विस्तारक राजपाल,जयसिंहपुर भाजपा मण्ड़ल के अध्यक्ष देवेन्द्र राणा पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा,उपाध्यक्ष अजय पठानिया महामंत्री राजेश सुगा स्वरुप डोगरा जयसिंहपुर के जिला परिषद संजीव महिला मोर्चा की अध्यक्षा मनीषा शर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवा कटोच ओ बी सी अध्यक्ष सुनील चौधरी गंदड़ की प्रधान विन्ता कटोच बरड़ाम पंचायत की प्रधान सुनीता धुपक्यारा की सरस्वती जरयाल आलमपुर पंचायत की शंकुलता देवी आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं