डमटाल के छन्नी में एक घर की तलाशी दौरान पुलिस के हाथ लगा 9.63 ग्राम चिट्टा , - Smachar

Header Ads

Breaking News

डमटाल के छन्नी में एक घर की तलाशी दौरान पुलिस के हाथ लगा 9.63 ग्राम चिट्टा ,

 डमटाल के छन्नी में एक घर की तलाशी दौरान पुलिस के हाथ लगा 9.63 ग्राम चिट्टा ,

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला किया दर्ज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर  /

आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में एक घर की तलाशी दौरान पुलिस के हाथ 9.63 ग्राम चिट्टा लगा है ।

जिस पर पुलिस ने घर के मालिक ब मालकिन को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है ।

इस बारे शुक्रबार को जानकारी देते हुए SP नूरपूर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी के एक घर की तलाशी ली थी ।

जिस दौरान पुलिस के हाथ 9.63 ग्राम चिट्टा लगा है ।

जिस पर पुलिस ने घर के मालिक अशोक कुमार ब उसकी पत्नी गुरमेशी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है ।

बताया उक्त आरोपियो के खिलाफ पहले भी कई मामले पुलिस में दर्ज हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं