चार महीने के लिए प्रशासनिक प्रतिबंध लगा चूड़धार यात्रा पर,शिरगुल देवता मंदिर के कपाट हुए बंद
चार महीने के लिए प्रशासनिक प्रतिबंध लगा चूड़धार यात्रा पर,शिरगुल देवता मंदिर के कपाट हुए बंद
हर साल एक दिसंबर से लेकर अप्रैल माह में बैसाखी तक को मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध लग जाता है।
आपको बता दें कि जिसकी अधिसूचना मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी चौपाल नारायण चौहान ने जारी की है ।दिसंबर महीने में चूड़धार में अत्यधिक बर्फबारी के चलते तापमान शून्य से नीचे रहता है। यात्रा रास्ते में जोखिम रहता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बैसाखी में कपाट खुलने तक चूड़धार की यात्रा न करें। उन्होंने एसडीपीओ चौपाल एवं एसडीएम कुपवी को भी इस दौरान कड़ी नजर रखने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी यदि प्रतिबन्ध के दौरान कोई चूड़धार की यात्रा करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं