देबी मंदिर के समीप बाइक पर चालक के पीछे बैठी लड़की नीचे गिरकर हुई चोटिल, - Smachar

Header Ads

Breaking News

देबी मंदिर के समीप बाइक पर चालक के पीछे बैठी लड़की नीचे गिरकर हुई चोटिल,

 देबी मंदिर के समीप बाइक पर चालक के पीछे बैठी लड़की नीचे गिरकर हुई चोटिल,

नूरपूर की गई रैफर


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर / 🙏

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित देबी मंदिर के समीप बाइक पर चालक के पीछे बैठी लड़की अचानक बाइक से गिर गई ।

जिस कारण लड़की के सिर पर चोटें आई हैं ।

जिसे नूरपूर के लिए रेफर कर दिया गया है

जखबड़ निबासी युबक़ अभिनब ने बताया बो अपनी जान पहचान बाली पोलियाँ निबासी लड़की तमन्ना ठाकुर को बाइक पर बिठाकर धमेटा से घर की तरफ जा रहा था ।

कि अचानक देबी मंदिर के समीप बाईक स्किट हुई ब पीछे बैठी लड़की तमन्ना धीमान नीचे गिर गई ।

जिसे तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया है

वहीं डॉक्टर गगनदीप ने बताया लड़की के सिर पर चोटें आई हैं इसलिए उसे फर्स्ट एड देने के बाद सिटी स्कैन के लिए सिबिल अस्पताल नूरपूर रैफर कर दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं